Asaduddin Owaisi ने कहा हिंदुस्तान के लोगों अपना Documents सही कर लो।

Asaduddin Owaisi News
Asaduddin Owaisi ने कहा Documents Ready रखो।

Asaduddin Owaisi ने कहा ,मैं आपको बा खबर कर रहा हूं। वो तूफान आने से पहले हमको तैयारी कर लेना चाहिए। लोग आपको उंगली उठाकर बोलेंगे अरे इसका नाम वोटर लिस्ट से निकल गया। ये भारत का शहरी नहीं है।

मेरे दुश्मन बहुत हैं। मुझसे इख्तलाफ करने वालों की भी तादाद बहुत ज्यादा है। क्योंकि भारत के अगर कोई लैला है तो उसका नाम असदुद्दीन ओवैसी है। मुझसे अगर नौजवानों तुम्हारा नाम वोटर लिस्ट से निकल गया तो तुमको अख्तियार हासिल नहीं होगा भारत के प्रधानमंत्री से पूछने के लिए कि क्यों बेरोजगारी मेरा मुकद्दर बन गया। यह जज्बात में लाने के लिए, यह डराने केलिए नहीं कह रहा हूं। ऑन रिकॉर्ड कह दिया गया कि पूरे भारत में इंटेंसिव रिवीजन होगा। तो मेरी आप लोगों से अपील है कि आप लोग अपना एक-एक का बर्थ सर्टिफिकेट बनाइए। हां जो हमारे बुजुर्गों की उम्र 70 साल के ऊपर है उनका बर्थ सर्टिफिकेट अगर नहीं अगर है तो बहुत अच्छा है। अगर नहीं है तो आप उनका पासपोर्ट बनाइए। आप बर्थ सर्टिफिकेट अपना बनाइए। और अगर 10थ क्लास की मार्कशीट है तो उसको तैयार रखिए। बिहार में जो इलेक्शन कमीशन की जानिब से इंटेंसिव रिवीजन के नाम पर जो वोटर लिस्ट अब बनाई जा रही है।

आपतमाम लोगों से खासतौर से भारत के गरीबों से चाहे वो किसी मजहब से उनका ताल्लुक हो।

मैं तेलंगाना के आपतमाम लोगों से खासतौर से भारत के गरीबों से चाहे वो किसी मजहब से उनका ताल्लुक हो। खासतौर से मुसलमानों से दलितों से आदिवासियों से ये कह रहा हूं कि आप तैयार हो जाइए। अगर तेलंगाना हो या वेस्ट बंगाल हो या तमिलनाडु हो या भारत में पूरे रियासतों में इस तरह का इंटेंसिव रिवीजन करवाया जाएगा। तो मेरी आप लोगों से अपील है कि आप लोग अपना एक-एक का बर्थ सर्टिफिकेट बनाइए। हां जो हमारे बुजुर्गों की उम्र 70 साल के ऊपर है उनका बर्थ सर्टिफिकेट अगर नहीं अगर है तो बहुत अच्छा है। अगर नहीं है तो आप उनका पासपोर्ट बनाइए। आप बर्थ सर्टिफिकेट अपना बनाइए।

सर्टिफिकेट अपना बनाइए

और अगर 10थ क्लास की मार्कशीट है तो उसको तैयार रखिए। अगर कास्ट सर्टिफिकेट है उसको तैयार रखिए। अगर नहीं है तो बनवाइए। पासपोर्ट नहीं है तो बनवाइए। बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो बनवाइए। अगर कोई रिटायर्ड पेंशनर है तो जो पेंशन का आर्डर मिलता है उसको उठाकर रखिए। अगर आपको टू बीएचके का सर्टिफिकेट मिलता है कि आपको टू बीएचके दिया गया उसको उठाकर हिफाजत से रखिए। अगर जमीन गवर्नमेंट ने आपको अलॉट की तो उसको उठाकर रखिए। अगर आप गवर्नमेंट के मुलाजिम हैं या थे उसका आईडी कार्ड उठाकर रखिए।

Asaduddin Owaisi ने कहा इलेक्शन कमीशन ने जो हिदायते बीएलओस को दी है बिहार में

क्योंकि याद रखिए मेरी इस बात को कि अब जब इंटेंसिव रिवीजन होरहा है तो इलेक्शन कमीशन ने जो हिदायते बीएलओस को दी है बिहार में उसमें ये कहा गया कि अगर इलियास साहब के घर पर कोई तीन मर्तबा बीएलओ चला जाएगा और तीन मर्तबा किसी जायज वजह से इलियास साहब अपने घर पर मुकीम नहीं होंगे तो बीएलओ उसकी इत्तला ईआरओ को और एआरओ को देगा और यह एईआरओ और ईआरओ को यह इख्तियार हासिल है कि वो 19 55 के सिटीजनशिप एक्ट के तहत उन तमाम ओदेदारों को इत्तला देना के लिए साहब शायद भारत के नागरिक नहीं है। तो ये सिटीजनशिप का मसला पैदा हो जाएगा। तेलंगाना में भी इंटेंसिव रिवीजन होगा बल्कि पूरे मुल्क में होगा।

हमने सुप्रीम कोर्ट को अख्तुल ईमान मजलिस की तरफ से गए।

हमने सुप्रीम कोर्ट को अख्तुल ईमान मजलिस की तरफ से गए। तो सुप्रीम कोर्ट ने अपने इंट्रिम आर्डर में कहा कि प्राइमाफेसियम इलेक्शन कमीशन से कहती है कि आधार कार्ड को भी जो इलेक्शन कमीशन का वोट डालने का एपिक कार्ड होता है राशन कार्ड को भी वो कंसीडर करें। तो ये जरूरी है याद रखिए जब तेलंगाना में या आपके किसी रियासत में ये इंटेंसिव रिवीजन होगा तो आप लोग परेशान होने की जरूरत नहीं। अभी वक्त है। पासपोर्ट बना सकते हैं। दबा के पासपोर्ट बनाओ। बर्थ सर्टिफिकेट नहीं है तो बर्थ सर्टिफिकेट बनाओ।

Leave a Comment